Now only 7 days are left in the first phase of Bihar elections, for which all the political parties are engaged in tremendous electoral campaigning. At the same time, the box of promises is also opening. This time the Lok Janshakti Party is alone in the electoral arena and has left the NDA. Opposing Nitish Kumar, Chirag Paswan took a different route from the NDA and single-handedly jumped into the electoral fray. Now LJP has released the vision document for the Bihar assembly elections.
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब मात्र 7 दिन बचे हैं जिसे लेकर तमाम राजनीतिक दल जबरदस्त चुनावी प्रचार में जुटे हैं. वहीं अब वादों का पिटारा भी खुलने लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी इस बार अकेले ही चुनावी मैदान में है और एनडीए का साथ छोड़ चुकी है. नीतीश कुमार का विरोध करते हुए चिराग पासवान ने एनडीए से अलग रास्ता पकड़ा और अकेले ही चुनावी मैदान में कूद पड़े. अब LJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विजन डाक्यूमेट जारी किया है.
#ChiragPaswan #VisionDocument #oneindiahindi